Himachal Weather: हिमाचल दिन से रफ्तार पकड़ेगा मानसून, भारी बारिश का अलर्ट

2 महीने पहले
Himachal Weather 09 September 2024

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बेरुखी जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल के अधिकांश इलाकों में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। मैदानी जिलों में उमस से लोग बेहाल है। कई जगह दो हफ्ते से बारिश नहीं हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में शनिवार और रविवार को भी कुछ ही क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। जबकि 29 जुलाई से मानसून के रफ्तार पकड़ने का पूर्वानुमान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 29 जुलाई से एक अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। जबकि किन्नौर, लाहुल-स्पीति व कुल्लू जिले के लिए कोई अलर्ट नहीं है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

 

सरकार और प्रशासन ने भी जारी किया अलर्ट

उधर, आईएमडी हाइड्रोमेट डिवीजन नई दिल्ली की ओर से प्रदेश के लिए राष्ट्रीय आकस्मिक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) मार्गदर्शन बुलेटिन जारी किया गया है। इसके अनुसार अगले एक सप्ताह के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, सिरमौर और शिमला जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में हल्के से मध्यम बाढ़ का जोखिम होने की संभावना है। सरकार और प्रशासन ने फ्लैश फ्लड आने की चेतावनी के मद्देनजर आम नागरिकों और बाहर से आने वाले पर्यटकों से नदी-नालों, भूस्खलन वाले क्षेत्रों तथा अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से परहेज करने एवं अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है।

 

Himachal Weather: जानिए हिमाचल का न्यूनतम तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शिमला में न्यूनतम तापमान 17.6, सुंदरनगर में 22.1, भुंतर में 22.5, कल्पा में 16.8, धर्मशाला में 23.2, ऊना में 24.7, नाहन में 25.2, केलांग में 13.9, पालमपुर में 20.0, सोलन में 22.0, मनाली में 14.9, कांगड़ा में 23.8, मंडी में 25.2, बिलासपुर में 25.5, हमीरपुर में 26.7, चंबा में 24.6, डलहौजी में 16.2, कुफरी में 16.3, रिकांगपिओ में 20.2, धौलाकुआं में 25.6, बरठीं में 24.7, कसौली में 19.7, पांवटा साहिब में 25.0, सराहन में 21.0, सैंज में 22.9 और बजौरा में 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

Himachal Weather: जानिए हिमाचल का अधिकतम तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार ऊना में 37.4, सुंदरनगर में 36.7, बिलासपुर में 34.8, मंडी में 34.5, कांगड़ा में 34.4, चंबा में 34.4, हमीरपुर में 33.5, सोलन में 30.2, धर्मशाला में 29.0, नाहन में 26.6, और शिमला में 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

Himachal Weather: जानिए कहां कितनी बारिश हुई

वीरवर रात को धर्मशाला में 53.6, शिमला 50.0, ब्राह्मणी 46.4, सुंदरनगर 45.0, गोहर 40.0, स्लापड़ 32.3 और बग्गी में 31 मिलीमीटर ताजा बारिश रिकार्ड हुई।

हिमाचल में अगले 10 दिन का मौसम जानने के लिए यहां Click करें

खबरें और भी हैं...