HP Assembly Session 2024: स्पीकर के बयान पर विपक्ष हंगामा, नारेबाजी करते वेल में पहुंचे

2 सप्ताह पहले
हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र

रमेश कंवर: शिमला

HP Assembly Session 2024: हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को सदन में विधानसभा अध्यक्ष की टिप्पणी को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। विधानसभा अध्यक्ष के 6 विधायकों के “सिर कलम करने और 3 का सिर आरे के नीचे होने” का बयान पर आज भाजपा विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सदन में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत उठाया।

भाजपा विधायक इंद्र लखनपाल ने कहा कि चुनाव के दौरान अध्यक्ष ने आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। वहीं अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा सदन में ऐसा कुछ नहीं हुआ था और इस तरीके के मामले सदन में नहीं उठाए जा सकते।

विपक्ष अध्यक्ष से इस बयान पर खेद प्रकट करने की मांग की जिसे अध्यक्ष ने खारिज करते हुए कहा कि मैंने सदन में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जिसके लिए खेद प्रकट करूं।

इसको लेकर विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। स्पीकर ने विपक्षी विधायकों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इसके बाद हंगामा बढ़ता देख भाजपा विधायकों की नारेबाजी के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित कर दी। 2:00 बजे के बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई।

 

स्पीकर ने संवैधानिक पद पर बैठकर दिया गैर-जिम्मेदाराना बयान: जयराम

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष ने संवैधानिक पद पर बैठकर गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया था, जिस पर विधायकों ने सदन में मामला उठाया लेकिन विपक्ष की बात सुनने की बजाय कहा कि उनकी सीखने की उम्र नहीं है और जो कहा है वह ठीक है। विधानसभा अध्यक्ष अहंकारी हो गए हैं और खुद को सर्वज्ञाता बता रहे हैं, जैसे उन्हें ही नियमों का ज्ञान है और बाकी विधायक पहली बार सदन की कार्यवाही में भाग ले रहे हैं। विपक्ष के कई विधायक 4 से 5 बार जीतकर सदन में पहुंचे हैं और 28 वर्ष मुझे भी विधानसभा में हिस्सा लेते हुए हो गए हैं।

 

स्पीकर ने जो कहा, उसमें कुछ गलत नहीं: मुख्यमंत्री

वहीं सत्तापक्ष की ओर से संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विपक्ष द्वारा उठाए मुद्दे पर सदन में निंदा प्रस्ताव लाया और विपक्ष के आरोपों की निंदा की और कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने हिमाचल में मिशन लोटस चलाया, जिसे प्रदेश की जनता ने जवाब दे दिया है, ऐसे में अब विपक्ष को अपनी भूमिका को निभाने का कार्य करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष के बयान को जायज ठहराते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने जो कहा है उसमें कुछ गलत नहीं है।

 

मैं जयराम को जवाब देने के लिए बाध्य नहीं: कुलदीप पठानिया

इस पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सदन की कार्यवाही नियमों से चलती है और सदन के भीतर मैंने कभी इस तरह की बात नहीं कही। सदन के बाहर मेरा अलग दायित्व है और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर मुझे नहीं सिखाएंगे की मुझे क्या करना है और क्या नहीं। जयराम ठाकुर को जवाब देने के लिए मैं बाध्य नहीं हूं बल्कि उनकी जबावदेही सदन के प्रति है।

 

HP Assembly Session 2024: थुनाग में बागवानी कॉलेज का निर्माण न होने पर पर विपक्ष ने जताया विरोध

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर थुनाग में बागवानी कॉलेज का निर्माण नहीं करने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कॉलेज का निर्माण जानबूझकर नहीं कर रही है। इसे कहीं शिफ्ट या बंद करने की तैयारी है। इसके जवाब में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कंसल्टेंट ने चयनित जगह पर कॉलेज निर्माण के लिए मंजूरी नहीं दी है। जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई हेलीपैड और रेस्ट हाउस बनाए हैं। सरकार विचार कर रही है कि इन जगहों पर कॉलेज को शिफ्ट किया जा सकता है। इस पर भाजपा विधायक विरोध जताते हुए सदन से बाहर चले गए।

 

HP Assembly Session 2024: जानिए ड्रोन से जासूसी पर क्या बोले मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष की ओर से ड्रोन से जासूसी करने के आरोपों पर विधानसभा सदन में जवाब हुए कहा कि जयराम ठाकुर को सनसनी फैलाने की आदत पड़ गई है। प्रदेश सरकार नेता प्रतिपक्ष की ड्रोन से जासूसी नहीं करा रही। यह जांच का विषय है कि कहीं ईडी या सीबीआई तो नहीं करा रही। नेता प्रतिपक्ष के घर के ऊपर ड्रोन उड़ना व खिड़कियों के पास आना गंभीर विषय है। इसकी जांच कराएंगे व ईडी-सीबीआई को पत्र लिखेंगे। सरकार 68 विधायकों में से किसी की जासूसी नहीं करा रही। पुलिस का कोई अधिकारी इसमें शामिल नहीं है।

 

HP Assembly Session 2024:यह निजता के अधिकार का भी हनन- जयराम

जयराम ठाकुर ने प्रश्नकालज से पहले उनके घर की निगरानी ड्रोन से करने का आरोप लगाया था। विधानसभा परिसर में जयराम ठाकुर ने कहा कि आज जब वह विधानसभा आ रहे थे तब भी ड्रोन आंगन में घूम रहा था। गाड़ियां कहां खड़ी हैं, कौन आया उनका भी ड्रोन से सर्वे हो रहा है। कानून व्यस्था की धज्जियां उड़ रही हैं, उस पर सरकार का ध्यान नहीं है लेकिन विपक्ष के लोगों के फोन सर्विलेंस पर हैं और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। यह निजता के अधिकार का भी हनन है और यह बहुत ओछी हरकत है। सीएम को इसका जवाब देना चाहिए।

 

HP Assembly Session 2024: जीआई मैपिंग सर्वे के लिए पूरे शिमला में उड़ रहा ड्रोन- सुक्खू

पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कहा- जो ड्रोन उड़ाया जा रहा है वह जीआई मैपिंग सर्वे के लिए पूरे शिमला में उड़ रहा है। हम उनकी जासूसी क्यों करेंगे, वे पूर्व मुख्यमंत्री हैं। फिर भी अगर उन्होंने ये कहा है तो मैं पता लगाऊंगा। लेकिन हर छोटे मुद्दे पर सनसनी फैलाना और सदन से वाकआउट करना ठीक नहीं है। भाजपा को मुद्दों पर बात करनी चाहिए, वे मुद्दों पर बात नहीं करते और वाकआउट करते हैं।

खबरें और भी हैं...