रमेश कंवर: मनाली
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब किसी यात्री द्वारा किसी कर्मचारी (चालक या परिचालक) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया हो।
इससे पहले लोग सोशल मीडिया के माध्यम से सराहनीय कार्य की प्रशंसा जरूर करते थे लेकिन पहली बार किसी यात्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। यह पत्र यात्री मेघना शेरगिल द्वारा एचआरटीसी सुंदरनगर डिपो की परिचालक द्रुम्मती देवी के लिए उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं और अन्य महिलाओं के लिए मिसाल पेश करने और उदाहरण बनने के लिए दिया।
उन्होंने उनकी बस का यात्री होने में भी खुशी व्यक्त की और परिचालक द्रुम्मती देवी को एचआरटीसी में 3 साल सफलतापूर्वक सेवा करने की बधाई भी दी।
एचआरटीसी परिवार ने भी परिचालक द्रुम्मती देवी को हार्दिक शुभकामनाएं और मेघना शेरगिल का भी धन्यवाद किया और कहा कि जिन्होंने हमारे परिचालक का होंसला बढ़ाया और उन्हें प्रेरित किया।