इंडिया गठबंधन नहीं बनाएंगे सरकार, करेंगे इंतजार: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा – ये मोदी की नैतिक और राजनीति हार

3 महीने पहले

नेशनल न्यूज़ नेटवर्क  

लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होते ही देश की राजधानी दिल्ली में राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है। इस बीच विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने कहा कि वह बीजेपी सरकार से मुक्ति की लोगों की इच्छा पूरी करने के लिए उचित समय पर उचित कदम उठाएंगे।

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये मोदी की नैतिक और राजनीति हार है। यह जनादेश बीजेपी के नीतियों के खिलाफ है। जनता के जनादेश ने भाजपा और उसकी नफरत को करारा जवाब दिया है। इंडिया गठबंधन सही समय का इंतजार करेगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह जनादेश भारत के संविधान की रक्षा और महंगाई, बेरोजगारी, क्रोनी पूंजीवाद के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने के लिए है। इंडिया गठबंधन मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बैठक में गठबंधन पार्टी के नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक हालत और मौजूदा परिस्थिति पर बहुत से सुझाव आए और चर्चा हुई। हालांकि बैठक में दबाव की राजनीति भी देखने को मिली है।

बैठक में अखिलेश यादव, शरद पवार, डी राजा, तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, संजय राउत, चंपई सोरेन, सुप्रिया सुले समेत कई नेता मौजूद थे।

 

किस नेता ने क्या कहा

जनाकांक्षा का प्रतीक ‘इंडिया गठबंधन’ जनसेवा के अपने संकल्प पर अडिग रहेगा, एकजुट रहेगा और संविधान, लोकतंत्र , आरक्षण, मान-सम्मान-स्वाभिमान बचाने तथा बेरोज़गारी, महंगाई, भ्रष्टाचार के कष्ट और संकट से जनता को मुक्त करने के अपने प्रयासों को निरंतर रखेगा। इंडिया गठबंधन PDA का राष्ट्र-व्यापी विस्तार करने के लिए वचनबद्ध है। ये किसान, मज़दूर, युवा, महिला, कारोबारी-व्यापारी, नौकरीपेशा और सरकार कर्मियों के मुद्दों को आधार बनाकर, उनकी आवाज़ बनने का काम करता रहेगा। – अखिलेश यादव, अध्यक्ष समाजवादी पार्टी

 

हमारी एकजुटता जो चुनाव के पहले थी वही आज भी है। हमें जो जनादेश मिला है वह तानाशाही करने वालों के खिलाफ मिला है। हमें जब मौका मिलेगा तब हम लोगों की इस सरकार को बदलने की जो इच्छा है उसके लिए कदम उठाएंगे। एनडीए में प्रधानमंत्री मोदी पर सर्वसम्मति कब तक बनी रहती है, यह आने वाले वक्त में पता चलेगा – संजय राउत, नेता शिवसेना (UBT)

 

मल्लिकार्जुन खरगे ही इंडिया ब्लॉक के चेयरपर्सन हैं – डी राजा, महासचिव सीपीआई

Posted By: National News Network

Reported By: NewsNations

Written By: NewsNations

खबरें और भी हैं...