इंदु पटियाल ने सुरेंद्र शौरी के भड़काऊ बयान पर जताया कड़ा ऐतराज: कहा, पांच साल डबल इंजन की सरकार में शामिल थे लेकिन बंजार वाईपास बनाने को नहीं दी प्राथमिकता

6 महीने पहले
Indu Patiyal

नेशनल न्यूज़ नेटवर्क: बंजार (कुल्लू)

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने विधायक सुरेंद्र शौरी के भड़काऊ बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि वे पांच साल डबल इंजन की सरकार में शामिल थे लेकिन तब बंजार वाईपास बनाने को प्राथमिकता दी होती और औट-लुहरी रोड़ वाईडनिंग किया होता तो आज बंजार क्षेत्र की जनता को घंटों जाम की समस्या न झेलनी पड़ती।

उन्होंने कहा कि जाम की समस्या से ईको टूरिज्म के रूप में उभरते बंजार, जिभी, तीर्थन और ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क क्षेत्र में सैर के लिए पहुंचे सैलानियों को कोई भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

इंदु पटियाल ने कहा,-“विधायक होने के नाते ये आज भी सुरेन्द्र शौरी की जिम्मेदारी है कि कांग्रेस प्रत्याशी पंडित खिमीराम के साथ हाइवे अथारिटी आफ इंडिया से संयुक्त बैठक कर इस मुद्दे को उठाएं और त्वरित कार्य प्रगति के निर्देश दें। लोकतांत्रिक व्यवस्था में कार्य करवाने के लिए चुने हुए प्रतिनिधि से सक्षम कोई और नहीं होता।”

इंदु पटियाल ने कहा,-“बंजार के नेताओं के प्रति विधायक का आक्रोश ठीक नहीं, क्योंकि इनमें से अभी कोई भी चुना हुआ प्रतिनिधि नहीं है। अपने स्तर पर सभी कोशिश करते हैं कि बंजार क्षेत्र की सड़कें बेहतर हों, इसके लिए वृहद प्रस्ताव सरकार के ध्यानार्थ प्रेषित किए गए हैं। जिन्हें प्राथमिकता दिलाने हेतु विधानसभा सेशन में आपको आग्रह करना चाहिए।”

उन्होंने कहा,-“जो विधायक अपने क्षेत्र के प्रति विकासात्मक सोच रखते हैं वे सरकार के सामने सौहार्दपूर्ण तरीके से साकारात्मक मुद्दे और मांग रखते हैं। जबकि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और आपका समूचा विपक्ष सरकार के समक्ष विकास के मुद्दों पर बहस कम और वाकआऊट ज्यादा करते हैं जो व्यवहार क्षेत्रहित में उचित नहीं है। हर व्यक्ति अपना कैरियर जीरो से शुरू करता है चाहे राजनीति हो या अन्य कोई क्षेत्र। कोशिश सभी करते हैं, सफलता, असफलता भाग्य विधाता के हाथ में है किंतु बंजार के नेताओं को छुटभैये नेता कहने का क्या मतलब?  इस तरह की संकीर्ण सोच कोई स्वस्थ मानसिकता नहीं।”

उन्होंने कहा,- “बंजार में एनएच, वर्ल्ड हैरिटेज नेशनल पार्क, मिनी सचिवालय, कालेज, बस स्टैंड, स्कूल में साइंस ब्लाक, बंजार अस्पताल भवन आदि अनेकों कार्य बंजार के इन्हीं नेताओं की अनुशंसा पर तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पूरे किए। बशलेऊपास को निरमंड से जोड़ने का कार्य भी ब्राइडल पाथ दोनों तरफ से शुरू हो गया है। हम ये काम निस्वार्थ भाव से करते रहे हैं और अपने क्षेत्र का विकास चाहते हैं।”

Posted By: National News Network

Written By: रमेश कंवर

खबरें और भी हैं...