रमेश कंवर : मनाली
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल (Indu Patiya) ने कहा कि तीन आजाद उम्मीदवारों द्वारा दिए गए त्यागपत्र का कारण भाजपा द्वारा हिमाचल सरकार गिराने हेतु आप्रेशन लोटस रहा है, जिससे मात्र 15 माह बाद ही प्रदेश को उपचुनावों की परीक्षा से गुजरना पड़ा। ये तीनों विधायक बताएं कि यदि जनता ने उन्हें आजाद चुन कर भेजा था तो भाजपा ने ऐसी क्या घुट्टी पिला दी कि उन्हें जनादेश के आगे भाजपा का प्रलोभन भाया। प्रदेश की जनता असमय चुनावों में झोंकने के लिए और प्रदेश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ तले डुबोने हेतु कभी मुआफ नहीं करेगी। ये इक्कीसवीं सदी की जागरूक जनता है, भाजपा का सफेद झूठ सब के सामने है। काठ की हांडी बार बार नहीं पकती।
उन्होंने कहा प्रदेश में सुखविंद्र सिंह सुक्खू नेतृत्व वाली सरकार जन-जन के लिए बेहतर निर्णय ले रही है और अपनी विकासात्मक सोच को धरातल पर उतारने का पूरा प्रयास कर रही है। इसीलिए हाल ही में छः सीटों पर हुए चुनावों में चार पर कांग्रेस ने विजय परचम लहराया है और अब मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नालागढ़ से बाबा हरदीप, हमीरपुर से डा, पुष्पिंद्र वर्मा और देहरा से कमलेश ठाकुर जीत दर्ज करेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ये जीत जनबल की होगी जबकि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व धनबल से सरकारों को गिराने की साजिश कर भाजपा को सत्तासीन करने की कोशिश करता रहा है जैसे कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने साथ मिलाकर मध्य प्रदेश में, नीतीश कुमार को पलटा कर बिहार में और राजस्थान में भी ऐसे प्रयोग कर चुके हैं। केजरीवाल सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा सी बी आई, ई डी सहित कई हथकंडे अपना रही है। जो कि देश के लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है ।