नेशन न्यूज़ नेटवर्क: कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य भाजपा नेताओं को झूठ बोलने की लत लग गई है। जयराम ठाकुर दिन में सपने देख रहे हैं लेकिन भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में नहीं आने वाली है।
देहरा विधानसभा क्षेत्र के धार में एक नुक्कड़ सभा के दौरान उन्होंने कहा कि पहले जयराम ठाकुर चार जून को हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का दावा करते रहे लेकिन उनकी ये बात झूठी साबित हुई है और अब भाजपा की सरकार बनने की नई-नई तारीख देकर जनता के बीच अपना मज़ाक़ बनवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस के 38 विधायक हैं और भाजपा किसी भी सूरत में सत्ता में नहीं आने वाली है।
अपने होटल, रिजॉर्ट के काम कराने मेरे पास आते थे होशियार सिंह
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व विधायक होशियार सिंह देहरा की जनता को बताएं कि उन्होंने विधायक पद से इस्तीफ़ा क्यों दिया और अब दोबारा विधायक बनने के लिए उप चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। भाजपा नेताओं और होशियार सिंह ने यह उप चुनाव जनता पर थोपा है। होशियार सिंह ने अपनी विधायकी भाजपा को बेचीं है और दबाव में आकर विधायक पद से इस्तीफ़ा दिया है। पूर्व विधायक केवल अपने होटल-रिज़ॉर्ट चिंता करते थे और और जनता के काम लेकर कभी भी उनके पास नहीं आते थे। ये देहरा का भाग्य ही होगा कि होशियार सिंह ने विधायक पद से इस्तीफ़ा दिया और अब कांग्रेस पार्टी ने उनकी धर्मपत्नी को यहाँ से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
ढगवार में 250 करोड़ रुपए की लागत से लगेगा मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट
उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के ढगवार में 250 करोड़ रुपए की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जा रही है, ताकि किसानों से दूध की ख़रीद कर उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके। इंदौरा में 300 करोड़ रुपये की लागत से पेप्सी की फै़क्टरी लगाई जा रही है, जहाँ पर लोगों को रोज़गार मिलेगा। इसके अतिरिक्त 650 करोड़ रुपये की लागत से दोहरा विधानसभा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर के जू का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 2 हज़ार लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही पौंग डैम में जल क्रीड़ाओं को शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने एक सौ करोड़ रुपए धनराशि आवंटित की है।
नुक्कड़ सभाओं में ये भी हुए शामिल
इस अवसर पर कृषि मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार, विधायक केवल सिंह पठानिया, मलेंद्र राजन, नीरज नैय्यर, हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निमार्ण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉक्टर राजेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य बीना देवी, पंचायत समिति की सदस्य सुनीता देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Posted By: HIMACHAL NEWS