Jammu Kashmir: अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ के दौरान अब तक दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि तीन जख्मी हैं। घायल जवानों को उपचार के लिए श्रीनगर स्थित सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अनंतनाग से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को आज सुबह अपने तंत्र से सूचना मिली थी कि आतंकियों को एक दल दल कोकरनाग में गडोल आहलन के ऊपरी हिस्से में देखा गया है। पुलिस ने सूचना मिलते ही सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। दोपहर दो बजे के करीब जब जवान तलाशी लेते हुए गगरमुंड इलाके में पहुंचे तो वहां छिपे आतंकियों ने उन्हें देख लिया।
आतंकियों ने जवानों पर पहले ग्रेनेड फेंका और उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग की। इसमें दो जवान शहीद हो गए और तीन जवान घायल हो गए। अन्य जवानों ने अपने घायल साथियों को वहां से हटाते हुए आतंकियों पर जवाबी प्रहार किया। इसके साथ ही वहां मुठभेड़ शुरू हो गई जो देर शाम तक जारी थी।