रमेश कंवर: मनाली
जनजातीय क्षेत्र के 40 ऐसे बच्चे सम्मानित किए जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए हैं। इसके अलावा हिमालयन बौद्ध सांस्कृतिक विद्यालय को शमशेर सिंह मेमोरियल उत्कृष्ट राष्ट्रीय सम्मान दिया गया। जबकि कशिश व अर्जुन सोनी को विशेष सम्मान दिया गया।
पर्यावरण चिंतक किशन लाल ने बताया कि प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू व हिमालयन पर्यावरण, वन्य प्राणी संरक्षण समिति द्वारा यह कार्यक्रम 15 मील में हिमालयन बौद्ध संस्कृति विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें हिमालय की साफ-सफाई,नदियों का संरक्षण,वृक्षा रोपण आदि शामिल है। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को पर्यावरण के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना व पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने बाले बच्चों को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है।
इसी कड़ी में यह सम्मान कार्यक्रम किया गया और 40 बच्चों को सम्मानित किया गया ताकि उनका मनोबल बढ़े और भविष्य में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करते रहे और समाज को जागरूक करते रहे। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब व समिति हिमालय को ऑक्सीजन देने का कार्य कर रही है। यही कारण है कि कुल्लू से लेकर लेह-लद्दाख तक हिमालय के लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि हिमालय का मुकुट स्वच्छ व सुंदर रहे और दुनिया को स्वच्छ हवा व स्वच्छ पानी देता रहे।