बीना देवी बनी लाहुल स्पीति जिला परिषद की अध्यक्ष: अनुराधा राणा के विधायक चुने जाने के बाद खाली हुआ था पद

2 महीने पहले

रमेश कंवर: मनाली

Lahul Sapiti Zila Parishad: वारपा बार्ड से जिला परिषद सदस्य बीना देवी को लाहुल स्पीति जिला परिषद का नया अध्यक्ष चुना गया है। आठ सदस्यों की कोरम में से 5 सदस्यों ने बीना देवी के पक्ष मे किया वोट किया।

मतदान के बाद पीठसीन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने बीना देवी को अध्यक्ष घोषित किया।

बता दें कि लाहुल स्पीति की जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा के विधायक चुने जाने के बाद यह पद खाली हो गया था।

Lahul Sapiti Zila Parishad

खबरें और भी हैं...