कुल्लू, मनाली व बंजार में 14 को लगेगी लोक अदालत

1 महीना पहले
Lok Adalat 2024

Lok Adalat 2024: सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू आभा चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला के तत्वावधान में 14 सितम्बर को जिला न्यायालय कुल्लू, मनाली और बंजार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

 

Lok Adalat 2024: ये मामले होंगे शामिल

आभा चौहान ने अवगत करवाया कि 14 सितम्बर की लोक अदालत में दुर्घटना क्लेम, श्रम विवाद के मामले, बिजली व पानी के बिल, जमीनी विवाद, बैंक से संबंधित विवाद, वैवाहिक विवाद और विशेष रूप से कम राशि के चैक से लेन-देन के मामले लिए जाएंगे।

 

Lok Adalat 2024: मोटर व्हीकल की लोक अदालत का भी आयोजन

इस अवसर पर मोटर व्हीकल की लोक अदालत का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मोटर व्हीकल के चालानों का भी निपटारा किया जाएगा। जिन व्यक्तियों के न्यायालय में उपरोक्त श्रेणी के मामले लंबित हैं, वे ऐसे मामलों को लोक अदालत में लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में फैसला दोनों पक्षों की रजामंदी से किया जाता है व किसी पक्ष की हार या जीत नहीं होती। उन्होंने कहा कि लोगों को लोक अदालत का भरपूर फायदा उठाना चाहिए।

खबरें और भी हैं...