मनाली होटलियर एसोसिएशन का जरनल हाउस 5 सितंबर को

2 सप्ताह पहले
PHOTO Wikipidia

25 अगस्त को मनाली होटलियर एसोसिएशन के चुनावों से पहले हो रहा है जरनल हाउस

रमेश कंवर: मनाली

Manali Hotelier Association: मनाली होटलियर एसोसिएशन का जरनल हाउस 5 सितंबर को होना निश्चित हुआ है। पत्रकारों के बातचीत करते हुए मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रेस सचिव मनु शर्मा ने बताया कि मनाली होटलियर एसोसिएशन का जरनल हाउस 5 सितंबर को होना निश्चित हुआ है और यह जरनल हाउस सिटी हार्ट मेपल रिट्रीट मैं 11:30 मिनट पर शुरू होगा।

मनु शर्मा ने बताया कि 25 सितंबर को होटलियर एसोसिएशन के चुनावों को लेकर सभी सदस्यों से इस जरनल हाउस में भाग लेने का आग्रह किया हुआ और अपने महत्पूर्ण विचार रखें या मनाली होटलियर एसोसिएशन की ई मेल पर भी भेज सकते है।

गौरतलब है कि आगामी 25 सितंबर को मनाली होटलियर एसोसिएशन के चुनाव होना निश्चित है जिसे देखते हुए इस एसोसिएशन का यह अंतिम जरनल हाउस है।

खबरें और भी हैं...