नेशनल न्यूज़ नेटवर्क: मनाली
Manali News: जिला कुल्लू के नग्गर की रहने वाली समाजसेविका मीरा आचार्या ने फिर से एक बार नग्गर गांव का नाम रोशन किया। बेटियां फाउंडेशन एनजीओ जिला कुल्लू के अध्यक्ष पद से प्रमोट कर इन्हे अब स्टेट कोऑर्डिनेटर के पद का दायित्व सौंपा हैं। मीरा आचार्य साहित कुल्लू जिला के दो और लोगों बड़ी जिम्मेदारी दी गई। कटराईं के दीप लाल को प्रदेश मुख्य कार्यक्रम संयोजक बनाया गया। वहीं ओल्ड मनाली की सुषमा ठाकुर को जिला कुल्लू का अध्यक्ष बनाया गया।
ज्ञात हो सुषमा ठाकुर पहले जिला कुल्लू की उपाध्यक्ष थी। मीरा आचार्या ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना, एमडी प्रियंजल, दीपलाल और संदीप चौधरी का धन्यवाद किया और कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं अच्छी तरह से निभाऊंगी करूंगी।
राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन गत दिनों ज़िला कांगड़ा में किया गया, जिसकी अध्यक्षता नेशनल कोडिनेटर संदीप चौधरी ने की। बैठक में प्रदेश के लगभग साठ सदस्यों में सहभागिता निभाई। वहीं सभी को नई जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया।
मीरा आचार्य ने कहा कि बेटियां फाउंडेशन, बेटियों को समाज में सशक्त बनाने में अहम योगदान दे रही है। संस्था लड़कियों की सुरक्षा हेतु समय समय पर बच्चियों के लिए जागरूकता अभियान चला रही है ।
Posted By: Himachal News