मनाली में डायलिसिस सेंटर और अल्ट्रासॉउन्ड का शुरू

1 महीना पहले
Manali

रमेश कंवर: मनाली

मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने आज नागरिक चिकित्सालय मनाली (Manali) में डायलिसिस सेंटर और अल्ट्रासॉउन्ड का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा काफ़ी समय से इसकी मांग थी और ये जरूरी भी था कि ये सुविधा मनाली में मिले।

उन्होंने कहा अपनी विधानसभा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। मनाली क्षेत्र की जनता को अब इसके लिए कुल्लू या मंडी जाने की आवश्यकता नहीं। अपने क्षेत्र नागरिक चिकित्सालय मनाली में इस सुविधा का लाभ ले सकते हैँ।

खबरें और भी हैं...