रमेश कंवर: मनाली
Manali Parking: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के नेता गौतम ठाकुर तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के पूर्व सदस्य देवेन्द्र नेगी ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनाली भूतनाथ पार्किंग को गैर-कानूनी तरीके से नियमों को ताक पर रख सौ गाड़ियों की पार्किंग को रातों-रात लीज़ पर दे दिया है।
उन्होंने ने कहा कि भूतनाथ पार्किंग के पास प्राधिकरण ने न तो सर्विस लेन और न ही पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ का निर्माण किया है। भूतनाथ पार्किंग से माल रोड़ को आने वाले हजारों लोगों को सड़क को पार करने में परेशानी होती है, और लगातार ट्रैफिक होने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
उन्होंने ने कहा कि पार्किंग के ठेकेदारों और प्राधिकरण के अधिकारियों की सांठगांठ शिकायत कांग्रेस पार्टी माननीय मंत्री नीतिन गडकरी तक पहुंचाएंगे कि रातों रात नियमों को ताक पर रख बिना समाचार पत्रों में प्रकाशित किए टैंडर किस तरह से जारी हुआ जिस की जांच बहुत ज़रूरी है।
भूतनाथ पार्किंग में स्थानीय लोगों तथा मनाली के आसपास के होटल, गेस्ट हाउस के सैकड़ों व्यवसाई खरीददारी करने मनाली आते हैं, पार्किंग के सरगना सौ रुपए घंटे का वसूल कर आम जनता को लूट रहें हैं।
नगर परिषद मनाली के पांच पार्षद सुनीता शर्मा, धर्मपाल रुडिग्वा, जगदीश कुमार, बलवीर सिंह, रानू देवी ने कहा कि प्राधिकरण भूतनाथ पार्किंग को मनाली के लोगों के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवाएं तथा तुरंत भूतनाथ तथा वोल्वो बस स्टेंड के पास फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कर सुविधाएं देने पर भी काम करें।