कुवैत में भीषण अग्निकांड: 40 भारतीयों की जिंदा 43 लोगों की जलकर मौत, 30 घायल

3 महीने पहले

नेशनल न्यूज़ नेटवर्क: कुवैत

कुवैत में भीषण अग्निकांड की दिल दहला देने वाली घटना पेश आई है। दक्षिणी कुवैत में बुधवार को इंड‍यिन लेबर कैम्प में भीषण आग लग गई, जिसमें 40 भारतीयों समेत 43 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई और जबकि 30 अन्य घायल हो गए। यह इमारत कुवैत के अहमदी प्रांत में है। इमारत में करीब 160 लोग रहते थे जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं।

मरने वालों में 40 लोग भारतीय शामिल हैं, वहीं घायलों में भी ज्यादातर भारतीय श्रमिक ही हैं। बताया जा रहा है कि जिस इमारत में यह आग लगी उसका इस्तेमाल श्रमिकों के आवास के लिए किया जाता था और वहां बड़ी संख्या में श्रमिक रह रहे थे।

कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा कि घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे के करीब पेश आई है। दूतावास में एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘भारतीय श्रमिकों से जुड़ी आग की दुखद घटना के संबंध में दूतावास ने एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +965-65505246 शुरू किया है। सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें। दूतावास हर संभव सहायता करेगा।’

Posted By: National News Network

Written By: Ramesh Kanwer

खबरें और भी हैं...