पिक्चर अभी बाकी है..मीना ठाकुर के इस ब्यान ने उड़ाए सबके होश

2 सप्ताह पहले
Meena Thakur

रमेश कंवर: कुल्लू

नगर पंचायत के चार पार्षदों ने प्रधान मीना ठाकुर (Meena Thakur) के खिलाफ अविश्वास पत्र जारी कर भले ही उनसे प्रघान पद की कुर्सी छीन ली है। लेकिन मीना ठाकुर के एक ब्यान ने होश उड़ा दिए हैं सबको असमंजस में डाल दिया है।

मीना ठाकुर ने अपने फेसबुक पर अपनी फोटो के साथ एक ब्यान जारी करते हुए सबसे पहले तो अपने शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया है ।कहा  कि जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया उनकी मे सदैव आभारी रहूंगी और एक पार्षद के रूप में सबकी सेवा में हाजिर रहेंगी। अंत की लाइन में उन्होंने लिखा है कि इस खेल में पिक्चर अभी बाकी है।

पिक्चर अभी बाकी है इस लाइन ने सबके होश उड़ा दिए हैं। सभी असमंजस में है कि आने वाले दिनों में नगर पंचायत भुंतर के पार्षदों के बीच अब कौन सा खेल खेला जायेगा।

खबरें और भी हैं...