नेशनल न्यूज़ नेटवर्क
भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की बुधवार को हुई बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनाव गया है और अब सरकार बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि सियासी गलियारों में अभी भी चर्चाएं चल रही है कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार पलटी मारकर इंडिया गठबंधन के साथ जा सकते हैं। मगर फ़िलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है और एनडीए की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है।
एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने के एक दिन बाद, सत्तारूढ़ गठबंधन ने शाम को प्रधानमंत्री आवास पर बैठकें की। बैठकों में दबाव की राजनीति भी देखने को मिली है। माना जा रहा है कि बीजेपी और उसके सहयोगी दलों में मंत्रालयों व विभागों के बंटवारे के साथ अन्य मुद्दों पर सहमति बनते ही शपथ ग्रहण का समय तय कर लिया जाएगा।
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बताया कि एनडीए सांसद नरेंद्र मोदी को औपचारिक रूप से अपना नेता चुनने के लिए सात जून को भी बैठक करने वाले हैं। इसके बाद ही गठबंधन के नेता राष्ट्रपति के पास जाकर उन्हें अपना समर्थन पत्र सौंपेंगे।
माना जा रहा है कि नए प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण इस सप्ताह के आखिर में हो सकता है। फिलहाल एनडीए इंडिया गठबंधन को अनिश्चिता का माहौल बनाने नहीं देना चाह रही है।
Posted By: National News Network