नेशनल न्यूज़ नेटवर्क: शिमला
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि देश के मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी व इंडिया गठबंधन की नीतियों और दृष्टिकोण के पक्ष में अपना मत दिया है और इन चुनाव में कांग्रेस पार्टी का गठबंधन मजबूत होकर उभरा है। अब समय आ गया है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ी भूमिका में आना चाहिए।
उन्होंने कहा- ‘जनता की सेवा करने के राहुल गांधी ने पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा करने के पश्चात भारत जोड़ो न्याय यात्रा में देश के अलग-अलग प्रांतों में पार्टी की मजबूती के लिए समाज के हर वर्ग से सहयोग प्राप्त किया। जिसके परिणाम स्वरूप चुनाव में इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ संसद में उभर कर आया है और भाजपा की तानाशाही व दमनकारी नीतियों का जनता ने मुंह तोड़ जवाब दिया है।’
उन्होंने कहा- ‘एनडीए में सरकार के गठन को लेकर अभी से खींचतान शुरू हो गई है और ऐसा लगता है कि एनडीए गठबंधन ज्यादा समय तक नही चल पाएगा। देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता घटी है यहां तक कि उनके चुनाव क्षेत्र वाराणसी में भी उनके मतों में कमी आई है जबकि राहुल गांधी ने वायनाड व रायबरेली में उन्हें रिकार्ड तोड़ वोट मिले है। इसी से साफ है कि देश के लोगों में कौन कितना लोकप्रिय है।’
राठौर ने कहा- ‘इस चुनाव में विपक्षी दलों को कमजोर करने की पूरी कोशिश की गई। कई नेताओं को जेल तक मे डाला गया। ईडी व सीबीआई के द्वारा भय का माहौल पैदा किया गया। कांग्रेस पार्टी के खाते सील कर दिए गए। लोकतंत्र में एक समान अवसर नही मिल पाया। कांग्रेस के पास संसाधनों का अभाव था बाबजूद इसके देश के लोगों ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है।’
Posted By: National News Network