अपनों ने ही छीन ली मनाली नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी

NP Manali

नेशनल न्यूज़ नेटवर्क: मनाली

नगर परिषद मनाली (NP Manali) के अध्यक्ष चमन कपूर के खिलाफ 4 पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित होते ही उनकी कुर्सी छिन गई। अब मनाली नगर परिषद अध्यक्ष खाली हो गया है। अब एक माह बाद ही नगर परिषद मनाली (NP Manali) को नया अध्यक्ष मिलेगा।

एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने पार्षदों द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ दिए लिखित अविश्वास प्रस्ताव पर नगर परिषद के सभी पार्षदों की 25 सितंबर को एक बैठक नगर परिषद मनाली (NP Manali) के बैठक कक्ष बुलाई थी। 11 बजे बुलाई गई पार्षदों की बैठक में केवल चार ही पार्षद पहुंचे जिन्होंने नप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया था। पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए इसे जारी रखा जिससे अध्यक्ष की कुर्सी चली गई।

इस संबंध में अविश्वास प्रस्ताव लाने में शामिल और नगर परिषद मनाली (NP Manali) के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि सभी पार्षदों को जनता ने मनाली की भलाई के लिए चुनकर भेजा है और जब जनता के काम नहीं हो रहे थे तो जनहित में ऐसा करना जरूरी हो गया था।

नगर परिषद (NP Manali) के निवर्तमान अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि अपनी ही पार्टी के कुछ पार्षदों ने कुर्सी के चक्कर में ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले अधिकतर पार्षद भाजपा समर्थित हैं और यह पार्टी के नियमों के खिलाफ हुआ है।

 

NP Manali: NHAI को लौटानी होगी भूतनाथ पार्किंग

नगर परिषद मनाली से अब मनाली-लेह नेशनल हाइवे पर भूतनाथ मंदिर मनाली के पास बनी पार्किंग भी अब एनएचएआई को वापिस लौटानी पड़ेगी। उच्च न्यायलय के आदेशानुसार भूतनाथ पार्किंग के ठेकेदार को 30 सितंबर तक पार्किंग खाली करके 2 बजे से पहले NHAI के सुपुर्द करनी पड़ेगी। अन्यथा उच्च न्यायलय के आदेशों की अवमानना मानी जायेगी जिस पर न्यायलय कड़ा संज्ञान लेगा। बता दें कि NHAI ने फोरलेन निर्माण के दौरान भूतनाथ मंदिर के पास दो पार्किंग स्थलों का निर्माण करवाया था जिसे नगर परिषद मनाली (NP Manali) द्वारा टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से एक ठेकेदार को दिया था।

खबरें और भी हैं...