रमेश कंवर: मनाली
NP Manali: नगर परिषद मनाली (NP Manali) के चार पार्षदों द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव को उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रविश ने आगामी कार्रवाई के लिए एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा को भेजा है। अब जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए नगर परिषद की बैठक बुलाई जाएगी।
बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ तो अध्यक्ष पद पर चुनाव की नौवत आएगी। यदि प्रस्ताव बहुमत से पारित नहीं हुआ तो कुर्सी यथावत रहेगी।
एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने बताया कि उपायुक्त से पत्र मिला है। नियम मे निहित प्रावधानो के अनुसार जल्द आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।
NP Manali: चमन कपूर की कुर्सी पर संकट के बादल
नगर परिषद मनाली (NP Manali) के अध्यक्ष चमन कपूर की कुर्सी पर संकट के बादल मंडराने लगे है। सात वार्डों वाली नगर परिषद मनाली के चार पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये है। प्रस्ताव को आगामी कार्रवाई के लिए उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश को सौंपा गया है।
NP Manali: सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा के पास बहुमत नहीं
NP Manali के सात में से पांच सीटों को जीत कर भाजपा बहुमत मे आई थी। अब प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन के बाद चमन कपूर के पास फिलहाल बहुमत का आंकड़ा नहीं रहा।