पंचायती राज उप-चुनाव 29 सितम्बर को

2 सप्ताह पहले
Panchayati Raj By-Election

Panchayati Raj By-Election: मंडी जिला में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के लिए उप-चुनाव 29 सितम्बर को करवाया जायेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने दी। उन्होंने बताया कि संबंधित पंचायत क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गयी है।

 

Panchayati Raj By-Election: यहां होने हैं प्रधान के उप चुनाव

बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत रियूर, बालीचौकी विकास खंड की खलवाहन तथा करसोग की ग्राम पंचायत तुमन।

 

Panchayati Raj By-Election: यहां होने हैं उप प्रधान के उप चुनाव

बालीचौकी विकास खंड की ग्राम पंचायत थट्टा, चौंतड़ा के गोलवां तथा धर्मपुर की ग्राम पंचायत चनौता।

 

Panchayati Raj By-Election: यहां होने हैं वार्ड सदस्य के उप चुनाव

बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत सिध्याणी के वार्ड सदेहड़ा, बालीचौकी की ग्राम पंचायत जाला के वार्ड कासणा, ग्राम पंचायत टकोली के वार्ड टकोली, चौंतड़ा की ग्राम पंचायत द्रुब्बल के वार्ड बनौण, द्राहल पंचायत के वार्ड हड़ीद्रहल, ग्राम पंचायत खड़ीहार के वार्ड गडि़यारा, बड़यारा पंचायत के वार्ड खलेही, ग्राम पंचायत मैनभरोला के वार्ड भरोला, विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत घरवासड़ा के वार्ड अनस्वाई, गोपालपुर की ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के वार्ड गुलेला, रोपड़ी पंचायत के वार्ड नौण, ढलवाण पंचायत के वार्ड नवरोट, सुन्दरनगर की ग्राम पंचायत खलौड़ के वार्ड खलौड़, सिराज की ग्राम पंचायत खलणी के वार्ड सराची तथा गोहर, ग्राम पंचायत भलहाड़ी के वार्ड भुराटा।

 

Panchayati Raj By-Election: यह रहेगा शेड्यूल

जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने बताया कि उप-चुनाव के लिए 11,12 तथा 13 सितम्बर को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जायेंगे।

16 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी।

18 सितम्बर को सुबह 10 से सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिए जायेंगे। इसके तुरन्त बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जायेंगे।

11 सितम्बर तक मतदान केंद्र की सूची प्रकाशित कर दी जायेगी।

29 सितम्बर को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान करवाया जायेगा। मतदान पूर्ण होने के पश्चात उसी दिन पंचायत मुख्यालय में मतगणना की जायेगी।

खबरें और भी हैं...