Paris Olympics: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के फाइनल में पहुंच गईं। विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की रेस्लर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हराया। इस जीत के साथ विनेश ने ओलंपिक मेडल पक्का कर लिया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन की ओसाना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
बीते कुछ समय से चर्चाओं में रहने वाली विनेश फोगाट ने आठवीं वरीयता प्राप्त पहलवान को 7-5 से शिकस्त दी। ओसाना के खिलाफ पहले पीरियड में 2-0 की बढ़त बनाने के बाद विनेश ने दूसरे पीरियड की शुरुआत में बढ़त 4-0 की कर ली। ओसाना ने भी अंक हासिल कर मैच में वापसी करने की कोशिश की और उन्होंने विनेश की बढ़त को दो अंकों (5-3) तक सीमित कर दिया।
विनेश पर थकान हावी हो रही थी और उन्होंने अपने कोच से चैलेंज लेने के लिए कहा। रेफरी ने इसे खारिज कर दिया। हालांकि इस दौरान उन्हें खुद को तरोताजा करने के लिए कुछ सेकंड मिल गए। विनेश ने यूक्रेन की पहलवान को बाहर धकेल कर दो अंक हासिल कर अपनी बढ़त को 7-4 कर लिया। ओसाना इसके बाद एक अंक हासिल करने में सफल रही लेकिन यह विनेश को रोकने के लिए काफी नहीं था।