HPU में अब वर्ष में 2 बार होंगी पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षाएं

3 सप्ताह पहले
PhD in HPU

शिमला | PhD in HPU: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) में अब PhD (Doctor of Philosophy) कोर्स वर्क की परीक्षाएं वर्ष में 2 बार होंगी। यह परीक्षाएं अब जून के अलावा दिसम्बर माह में आयोजित की जाएंगी।

ऐसे में HPU के शैक्षणिक विभागों को PhD कोर्स वर्क का शैक्षणिक कार्य तय समय/सैमेस्टर अवधि में पूरा करना होगा। इसको लेकर डीन्स कमेटी की सिफारिशों के आधार पर अकादमिक काऊंसिल की स्टैंडिंग कमेटी ने इस मंजूरी प्रदान कर दी है।

 

PhD in HPU: अधिसूचना जारी

जानकारी के मुताबिक अब डीन्स कमेटी की सिफारिश के अनुसार शैक्षणिक विभागों को पीएचडी कोर्स वर्क का पाठ्यक्रम तुरंत तैयार कर स्वीकृत करवाना होगा। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने अधिसूचना जारी कर दी है।

 

बीटैक में प्रवेश को 14वीं मैरिट सूची जारी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के यूआईटी ने बीटैक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित ओपन राऊंड काऊंसलिंग के आधार पर पहली मैरिट सूची जारी कर दी है। मैरिट सूची वैबसाइट पर उपलब्ध करवाने के साथ ही अब इसमें शामिल उम्मीदवारों को 28 अगस्त तक फीस जमा करवानी होगी। इसके बाद अगली मैरिट सूची 29 अगस्त को जारी की जाएगी। पहले से जारी प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीटैक (सीएसई, आईटी, ईसीई) में प्रवेश संबंधित 14वीं मैरिट जारी कर दी है। इस सूची में शामिल उम्मीदवारों के नाम व अन्य जानकारी वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।

खबरें और भी हैं...