भुवनेश्वर गौड़ ने ATV एसोसिएशन के साथ मिलकर कोठी में किया पौधारोपण

2 सप्ताह पहले
Plantation in Kothi

रमेश कंवर: मनाली

Plantation in Kothi: मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने एटीवी एसोसिएशन के पौधारोपण अभियान में भाग लेते हुए कुल्लू जिला के लाहुल की ओर अंतिम गांव कोठी के जंगल में पौधारोपण किया। इस पौधारोपण अभियान में लगभग 200 पेड़ लगाए गए।

विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि पेड़ों और जंगलों को काटकर इंसान अपनी जरूरत की चीजें बनाता है इसलिए उसका फर्ज बनता है कि जितना प्रकृति का दोहन करता है उतना वापस प्रकृति को देना भी चाहिए। क्योंकि प्रकृति के संतुलन में पेड़ों और जंगलों का बहुत महत्व है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण होना चाहिए।

उन्होंने एटीवी एसोसिएशन के सदस्यों के कहा कि पेड़ लगाकर जब तक यह आवारा पशुओं की पहुंच से बाहर न हो जाएं इनकी रक्षा भी करनी पड़ेगी।

इस अवसर पर मनाली उपमंडलाधिकारी रमण कुमार शर्मा, एटीवी एसोसिएशन के प्रधान नारायण ठाकुर, उपप्रधान दौलत राम, कोठी पंचायत के बीडीसी सदस्य एवं पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...