RADHA NGO: 30 लोगो ने किया रक्तदान, संचालक सुदर्शना ने रक्तदाताओं को दिए ये उपहार

1 महीना पहले

रमेश कंवर: मनाली

RADHA NGO: बेसहारों को सहारा देने वाली मनाली की राधा एनजीओ व रक्त एकत्र संग्रहालय कुल्लू द्वारा संस्था के परिसर खगनाल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ एनजीओ की संचालक सुदर्शना ठाकुर द्वारा किया गया।

RADHA NGO

हरिपुर कॉलेज से आए हुए छात्रों ने भी इस शिविर में हिस्सा लिया। वहीं खगनाल गांव के आसपास के लोगों ने भी शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रक्तदान शिविर के बाद सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी राधा एनजीओ द्वारा की गई। राधा एनजीओ की संचालक सुदर्शना ठाकुर ने सभी रक्तदाताओं व रक्त एकत्र संग्रहालय कल्लू के कर्मचारी व मनाली हॉस्पिटल के कर्मचारियों को व समस्त रक्तदाताओं को एनजीओ के नौनिहालों द्वारा बनाएं अचार व पौधे उपहार में दिए।

RADHA NGO

सुदर्शना ठाकुर ने बताया कि इससे पूर्व भी हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन उनके एनजीओ से जुड़े युवक संतोष कुमार की याद में किया जाता है। संतोष कुमार का देहांत 2 साल पहले हुआ था।

इस शिविर में मनाली हॉस्पिटल से डॉ. पिया कपूर, नर्स डिंपल ठाकुर मनाली हॉस्पिटल, जोनल हॉस्पिटल कुल्लू के स्टाफ ज्ञान, राकेश, हरिपुर कॉलेज के एनएसएस के छात्रों व स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।

खबरें और भी हैं...