बिंदल बोले: हिमाचल की जनता से चुन-चुनकर बदले ले रही है प्रदेश सरकार

3 सप्ताह पहले
Rajiv Bindal

शिमला | भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिन्दल (Rajiv Bindal) ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हिमाचल की जनता से चुन-चुनकर बदले ले रही है। पिछले कल हिमाचल प्रदेश की सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सरकार द्वारा प्रदेशभर में पीने के पानी की दरों की अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार हिमाचल प्रदेश का कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं बचा जिसकी जेब पर कांग्रेस सरकार ने डाका न डाला हो।

Rajiv Bindal ने कहा कि भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पीने का पानी पूरी तरह मुफ्त कर दिया था और आज तक पानी मुफ्त में ही मिल रहा था परन्तु कांग्रेस सरकार ने भारी भरकम बोझ गरीब आदमी पर डाल दिया है। यदि किसी भी व्यक्ति के घर में 3 नलके हैं तो उसको 300 रुपए प्रतिमाह का बिल देना होगा और यदि वह मीटर लगाता है तो पानी की नई दरें अधिसूचित कर दी है जिसके अनुसार सैंकड़ों रुपए का बिल हर महीने आएगा और मीटर खराब होने की सूरत में 300 रुपए से 8000 रुपए तक प्रतिमाह भरना होगा।

इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में और औद्योगिक क्षेत्रों में पानी की दरों में कई गुना बढ़ौतरी करके जनता के उपर भारी भरकम बोझ लाद दिया है।

 

Rajiv Bindal: हर चीज मुफ्त में देने का वायदा करने वाले दोनों हाथों से बटोर रहे हैं नोट

Rajiv Bindal ने कहा कि वो सरकार जो हर चीज मुफ्त में देने का वायदा करके वोट बटोर कर सत्ता में आई, वो दोनों हाथों से जनता से नोट बटोर रही है। उन्होनें कहा कि सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही 7 रुपए लीटर डीजल महंगा किया, तत्पश्चात स्टैम्प डयूटी कई सौ गुना बढ़ाई, फिर बिजली के दाम 20 महीने में 4 बार बढ़ाए, बसों के किराए में भारी भरकम बढ़ौतरी की, डिपु से मिलने वाले राशन के दामों में भारी भरकम बढ़ौतरी की।

इस प्रकार हिमाचल की जनता के उपर भारी भरकम टैक्स का बोझ लगाकर सामान्य जनमानस का जीना दुश्वार कर दिया है।

खबरें और भी हैं...