रवि ठाकुर बोले: वन भूमि अधिनियम के तहत सही तरीके से हो जमीनों का वितरण, ठगे न जाएं जनजातीय लोग

2 महीने पहले
Ravi Thakur

रमेश कंवर: मनाली

Ravi Thakur: वन भूमि अधिनियम के तहत लाहुल स्पीति के लोगों को सही तरीके से भूमि का वितरण किया जाए। प्रदेश सरकार आनन फानन में कोई ऐसा काम न करे जिससे लाहुल स्पीति की भोली भाली जनता के साथ धोखा हो। यह शब्द लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक और उपचुनाव में भाजपा के लाहुल से प्रत्याशी रहे रवि ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कही ।

उन्होंने कहा कि वन भूमि केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है और उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल से भी अपील की है कि प्रदेश सरकार द्वारा लाहुल में आवंटित की जा रही वन भूमि को लेकर सरकार से बात की जाए ।

रवि ठाकुर ने कहा कि वह इस नियमावली से भाली भांति परिचित हैं क्योंकि वह जनजातीय आयोग के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए इस पर कार्य कर चुके है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लाहुल के विकास के लिए गंभीर नहीं है । पर्यटन की लाहुल में अपार संभावनाएं होने के बाबजूद केवल सिस्सू तक ही पर्यटक जा पा रहे हैं । बाकी पर्यटन स्थलों में न के बराबर पर्यटनात्मक गतिविधियां हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा बेशक कुछ मौकापरस्त लोगों की वजह से चुनाव हारी है जिसकी समीक्षा कर ली गई है तथा काली भेड़ों की सूची भी आला कमान को भेज दी गई है लेकिन भाजपा ने संसदीय चुनाव इस क्षेत्र का जीता है और सांसद कंगना रनौत से मिलकर वह अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर हल करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो जनजातीय बजट के तौर पर करोड़ों रुपए लाहुल स्पीति को देती है वह सही तरीके से लाहुल स्पीति के विकास पर खर्च होने चाहिए । लाहुल में धार्मिक पर्यटन का ढांचा भी सुदृढ़ किया जाए । उन्होंने कहा कि टनल खुलने के बाद केंद्र से जो 1400 करोड़ रुपया लाहुल स्पीति के लिए  सुमदो काजा ग्रामफू रोड की चौड़ाई के लिए आया है उससे यह काम भी पूरा हो जाएगा । 1800 करोड़ से संसारी नाला तिनडी तांदी सड़क की चौड़ाई का काम भी पूरा हो जाएगा । लाहुल में होने वाली फसलें सड़े न समय पर मंडियों में पहुंचे सरकार उसका इंतजाम करे।

रवि ठाकुर ने कहा कि चुनाव जीतना हारना एक प्रक्रिया है दुख इस बात का है कि भाजपा के लोग संगठन के दूर होकर एक निर्दलीय उम्मीदवार के बहकावे में आ गए हैं लेकिन भाजपा संगठन को लाहुल में नए सिरे से मजबूर किया जाएगा और आने वाले समय में लाहुल में फिर से कमल खिलेगा ।

Posted By: National News Network

Reported By: Ramesh Kanwer

Written By: Ramesh Kanwer

खबरें और भी हैं...