कुल्लू | आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Regional Hospital Kullu) में स्कैन एंड शेयर तकनीक से पर्ची बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस सुविधा के लिए लोगों को अपने फोन में आभा एप डाउनलोड करना होगा। ऐप के माध्यम से क्यूआर स्कैनर को स्कैन करना होगा।
क्षेत्रीय अस्पताल (Regional Hospital Kullu) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेश ने कहा कि 13 सितम्बर को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत संचालित आभा का सफल परीक्षण किया गया और इसे अब पब्लिक के लिए लाइव किया जा रहा है।
Regional Hospital Kullu में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आभा का सफल परीक्षण किया गया। और आभा एप के माध्यम से सफलतापूर्वक ओपीडी स्लिप बनाई गयी। भारत सरकार के निर्देशानुसार अब से जो भी व्यक्ति आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आभा एप के माध्यम से अपनी पर्ची स्कैन एंड शेयर तकनीक से बनाएगा, उसे ओपीडी काउंटर पर प्राथमिकता दी जाएगी।
Regional Hospital Kullu: ऐसे करना होगा प्रयोग
इस सुविधा के लिए लोगों को अपने फोन में आभा एप डाउनलोड करना होगा और एप के माध्यम से क्यूआर स्कैनर को स्कैन करना होगा। स्कैन करने वाले व्यक्ति की डेमोग्राफिक डिटेल पर्ची काउंटर पर बैठे डेटा एंट्री ऑपरेटर के पास जाएगी और एप में टोकन नंबर जनरेट होगा। फिर पर्ची काउंटर पर बैठे डेटा एंट्री ऑपरेटर को वह टोकन नंबर बताना होगा और साथ में सिर्फ इतना बताना होगा कि अपने किस ओपीडी की पर्ची बनानी है। इतना बताते ही पचीं जनरेट हो जाएगी। इस प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा 20-30 सेकंड का समय लगेगा।