Road Accident on Manimahesh Yatra: चंबा | मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी भरमौर में खाई में गिरने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। हादसा सुबह करीब 9:00 बजे हुआ।
हिमाचल न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट से मणिमहेश यात्रा के लिए निकली श्रद्धालुओं की गाड़ी चंबा जिला के भरमौर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान गाड़ी में 13 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि भरमौर-भरमाणी माता मार्ग पर घराडू के समीप जब वाहन चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार को पास देना तो चाहा तो अचानक से डंगा धंस गया, जिसके चलते वाहन खाई में जा गिरा।
गाड़ी गिरने की आवाज सुन भरमाणी माता मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं और पुलिस जवानों ने बचाव अभियान आरंभ कर दिया। 10 में से चार घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जबकि छह घायलों का उपचार भरमौर अस्पताल में चल रहा है।
हादसे के दौरान 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि एक घायल ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया।
Road Accident on Manimahesh Yatra: क्या कहती है पुलिस
डीएसपी जितेंद्र चौधरी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के असल कारणों की जांच की जा रही है। हादसे में मारे 3 लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, जिनका उपचार किया जा रहा है।
Road Accident on Manimahesh Yatra: इनकी हुई मौत
- नेहा (21) पुत्री जनक निवासी पठानकोट, पंजाब।
- दीक्षा (39) पुत्री राजेश कुमार निवासी पटेल चौक तहसील व जिला पठानकोट, पंजाब।
- लाडी (संतरुप) निवासी पटेलचौक तहसील व जिला पठानकोट, पंजाब।
Road Accident on Manimahesh Yatra: ये हुए घायल
- आरती (40) पत्नी संतरुप निवासी पठानकोट, पंजाब।
- मानव (22) पुत्र अशोक कुमार निवासी साहकलोनी डाकघर गांधी चौक पठानकोट, पंजाब।
- विवेक (22) कुमार पुत्र पप्पन शाहीन निवासी करनवास जिला वुन्देलशहर, पंजाब।
- सौरव (33) पुत्र सुमन कुमार निवासी गांव व डाकघर पटेलचौक पठानकोट, पंजाब।
- राजेश (45) पुत्र नेक राम निवासी गांव व डाकघर पटेल चौक पठानकोट, पंजाब।
- विशाल कुमार (34) निवासी पठानकोट, पंजाब।
- शिखा (27) पुत्री राज कुमार निवासी पठानकोट, पंजाब।
- राहुल कुमार (33) पुत्र बजलीत गुलाटी निवासी बैग हाऊस ढांगूपीर पठानकोट, पंजाब।
- आशीष (18) पुत्र गुड्डू निवासी गांव भतनी डाकघर सांडो जिला हिरदोई उत्तर प्रदेश, पंजाब।
- गौरव (17) पुत्र राकेश कुमार निवासी पठानकोट, पंजाब।