रमेश कंवर : शिमला
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Rohit Thakur) ने कहा जुब्बल क्षेत्र में नाबार्ड, विशेष सहायता योजना और अन्य माध्यमों के अंतर्गत लगभग 450 करोड़ के सड़क और भवन निर्माण कार्य इस समय प्रगति पर है। सड़क निर्माण कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इस समय सर्वाधिक सड़क निर्माण कार्य उनके विधानसभा क्षेत्र मे करवाये जा रहे हैं। सड़कों के निर्माण से न केवल दूरदराज़ के क्षेत्रों को मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी भविष्य मे सड़के एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
शिक्षा मंत्री ने किया शिमला के पहले कल्याण भवन का उद्घाटन
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज जुब्बल क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर थे जहां उन्होंने जुब्बल मे 80 लाख की लागत से नवनिर्मित कल्याण भवन का उद्घाटन किया। यह भवन जिला शिमला का पहला कल्याण भवन है। भवन के सभागार मे हुए एक समारोह मे शिक्षा मंत्री ने जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस भवन के बनने से विभाग को जहां एक ओर अपने कार्यों के निष्पादन मे सुविधा मिलेगी, वहीं दूसरी ओर विभाग को अतिरिक्त किराया भी नहीं देना होगा। गौरतलब है कि कल्याण भवन के निर्माण से पूर्व सामाजिक कल्याण विभाग का कार्यालय किसी निजी भवन मे था जिसका शुल्क विभाग को चुकाना होता था।
सरकार गुणवत्ता शिक्षा के लिए कर रही अभूतपूर्व कार्य
प्रदेश मे शिक्षा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्ता युक्त और उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अभूतपूर्व कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत सत्ता में आते ही शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया को आरंभ किया गया और वर्तमान मे जेबीटी, टीजीटी और अन्य श्रेणियों के लगभग 3000 पद भरे जा चुके है और निकट भविष्य मे बाकी पदों को भी भरा जायेगा और दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जायेगा।
शिक्षा मंत्री ने पंचायत भवन का किया उद्घाटन
इसके पश्चात शिक्षा मंत्री शुराचली क्षेत्र के अंतर्गत भौलाड़ गए जहाँ पर उन्होंने 33 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन किया। पंचायत भवन में पांच कमरे और दो शौचालय हैं। अभी पंचायत भवन की केवल एक मंजिल ही निर्मित है। भविष्य में और निर्माण किया जायेगा। पंचायत भवन के बनने पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोगों को विभिन्न सुविधाएं एक ही छत के निचे उपलब्ध होंगी।
यूनिवर्सल कार्टन से बागवान प्रसन्न और संतुष्ट
विकास कार्यों की चर्चा करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के आखिरी नागरिक तक समग्र और समावेशी विकास हेतु कृतसंकल्प है। जहाँ बागवानी के क्षेत्र मे सरकार ने इस वर्ष ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लेते हुए यूनिवर्सल कार्टन को लागू किया जिससे की सूक्ष्म एवं लघु स्तरीय बागवानों को विशेष रूप से लाभ पहुंच रहा है। सरकार के इस निर्णय से न केवल किसान बागवानों का सेब आज 20 किलो की पेटी मे 5000 से 6500 रुपये प्रति पेटी तक बिक रहा है वहीं वज़न के नाम पर हो रही लूट से भी बागवानों को मुक्ति मिली है। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि यूनिवर्सल कार्टन के विषय पर उनके विरोधियों द्वारा आम बागवान को हमेशा गुमराह किया गया जबकि कांग्रेस सरकार ने इसे लागू कर साहस दिखाया है और बागवानों ने भी इसे खुले मन से स्वीकार किया है जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है।