Samsung Galaxy M35 5G हुआ लांच: जानिए क्या है खासियत

2 महीने पहले
Samsung Galaxy M35 5G

एजेंसियां: नई दिल्ली

Samsung ने M सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M35 5G लांच किया है। फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी और 50MP कैमरा का सेटअप दिया गया है।

कंपनी ने Samsung Galaxy M35 5G में तीन कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर ऑप्शन के साथ लांच किया है। ये स्मार्टफोन मूनलाइट ब्लू, डेब्रेक ब्लू और थंडर ग्रे कलर में आते हैं।

 

Samsung Galaxy M35 5G के फीचर

Samsung Galaxy M35 में 6.6 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट औऱ 1000Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। ये स्मार्टफोन Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करता है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड One UI 6.1 पर काम करता है।

 

Samsung Galaxy M35 5G कैमरा सेटअप

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।

 

जानिए Samsung Galaxy M35 5G की कीमत

6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19999 रुपए

8 जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21499 रुपए

8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24499

 

Samsung Galaxy M35 5G कहां से खरीदें

आप इस स्मार्टफोन को एमेजॉन और सैमसंग की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

एनएनएन

खबरें और भी हैं...