सुरक्षित भवन निर्माण के प्रति जागरूक करेगा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण

1 महीना पहले
SDMA

कुल्लू | राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) आम लोगों को सुरक्षित भवन निर्माण के प्रति जागरूक करेगा।

इसके लिए SDMA एक अक्तूबर से विभिन्न जिलों की जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के माध्यम से जागरूकता अभियान शुरू करेगा।

इस दौरान लोगों को सुरक्षित भवन निर्माण के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया जाएगा।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने कहा कि दो अक्तूबर को होने वाली ग्राम सभाओं में लोगों को सुरक्षित भवन निर्माण की जानकारी देने के लिए संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा एसडीएमए की ओर से प्रकाशित किए जाने वाले पेंफलेट्स और अन्य प्रचार सामग्री को जन-जन तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने लिए SDMA कला जत्थों और स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। भवन निर्माण से जुड़े ठेकेदारों, मिस्त्रियों और अन्य कामगारों को भी सुरक्षित भवन निर्माण के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में स्कूल सेफ्टी मोबाइल एप के प्रयोग को सुनिश्चित करने के लिए वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करें तथा आपदा मित्रों का प्रशिक्षण भी शीघ्र करें।  उन्होंने कहा कि जिले के हाई स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा कॉलेजों के लिए सुरक्षित भवन निर्माण की प्रतियोगिता भी करवाई जायेंगी। उन्होंने कहा की यह प्रतियोगिता ब्लॉक, तथा जिला स्तर पर 25 सितम्बर तक करवाएं, जिला में विजेता स्कूल को राज्य स्तर पर हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि भूकंप की दृष्टि से सुरक्षित भवन निर्माण पर विशेष बल दिया जा रहा है। बेहतर आपदा प्रबंधन में आम जनमानस की सहभागिता अत्यंत जरूरी है इसी के दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कार्य योजना तैयार की गई है।

 

SDMA: अक्तूबर को आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस

अश्वनी कुमार ने कहा कि कुल्लू जिला में अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस 13 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि आपदा प्रबंधन को लेकर सभी नागरिक सजग और सतर्क रहें। आपदा न्यूनीकरण दिवस पर स्कूलों में आपदा प्रबंधन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा सभी पंचायतों में सुरक्षित भवन निर्माण के लिए संदेश पहुंचाया जाएगा इसमें सभी पंचायत प्रधान, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, पंचायत स्तर पर सरकारी अधिकारी, प्रशिक्षित मिस्त्री, स्वयंसेवी संस्थाएं हर घर तक सुरक्षित निर्माण के बारे में जानकारी पहुंचाएंगे।

 

SDMA: आपदाओं से बचाव के लिए पूर्व तैयारियां जरूरी

उन्होंने कहा कि आपदाओं से बचाव के लिए पूर्व तैयारियां अत्यंत जरूरी हैं ताकि आपदा से होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। जिला में आपदा प्रबंधन को लेकर स्कूल स्तर तथा पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान आरंभ किए गए हैं। एडीएम ने कहा कि आपदाओं से बचने के लिए सुरक्षित भवन निर्माण भी अत्यंत जरूरी है तथा इस के लिए कांगड़ा जिला में पंचायत स्तर के मिस्त्रियों को भूकंपरोधी निर्माण के लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।

 

SDMA: बैठक में ये भी हुए शामिल

बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, डीडीएमए और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

खबरें और भी हैं...