श्री रेणुकाजी मेला: तैयारियां शुरू, 11 से 15 नवम्बर तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय मेला

4 सप्ताह पहले
Shri Renukaji Fair 2024

Shri Renukaji Fair 2024: आयोजन के प्रबंधों को लेकर श्री रेणुकाजी में हुई बैठक

हिमाचल प्रदेश विधान सभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज जिला सिरमौर के रेणुकाजी में 11 से 15 नवंबर को आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के सफल आयोजन के लिए श्री रेणुका जी विकास बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में विधान सभा उपाध्यक्ष ने कहा की श्री रेणुकाजी अंतराष्ट्रीय मेला है, जो हिमाचल प्रदेश ही नहीं अपितु हमारे राज्य के साथ लगते अन्य राज्यों की धार्मिक आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा की मेले की महत्वता को देखते हुए इसके  सफल आयोजन का दायित्व मेला समिति के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों का है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले को सफल बनाया जाएगा।

बैठक में उपाध्यक्ष ने मेले के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने को कहा ताकि क्षेत्र की पवित्रता व आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।  मेले में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल दिया जाना चाहिए और मेले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्लास्टिक प्रयोग पर नियंत्रण रखने के निर्देश  दिए गए। उन्होंने कहा की मेले के दौरान मेले में आने वाले स्थानीय लोगों व पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने मेले के दौरान परिवहन, यातायात, पार्किंग , स्वास्थ्य सुविधा व  सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए उपाध्यक्ष ने  गोताखोर की व्यवस्था व जलापूर्ति सुचारू बनाए रखने को कहा।

 

Shri Renukaji Fair 2024: महिलाओं के लिए बनाया जाएगा विशेष घाट

विनय कुमार ने कहा की मेले में महिलाओं के लिए विशेष घाट बनाया जाएगा। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने उपाध्यक्ष को आश्वस्त करवाया की जिला प्रशासन अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के सफल आयोजन के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए उपस्थित अधिकारियों को  उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।

 

Shri Renukaji Fair 2024: ये भी रहे मौजूद

मेला समिति सदस्य सचिव एवं उपमंडलाधिकारी नाहन सलीम आज़म ने बैठक का संचालन किया। बैठक में मेला समिति के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...