SJVNL ने मिजोरम सरकार से 2400 मेगावाट दार्जो लुई पंप स्टोरेज परियोजना का आशय पत्र किया प्राप्त

2 महीने पहले
SJVN Navtatan

SJVNL को नामांकन आधार पर एमओयू के माध्यम से कंपनी को दार्जो लुई पंप स्टोरेज परियोजना के आबंटन हेतु मिजोरम सरकार से आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ है।

2400 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाली यह पंप स्टोरेज परियोजना तुईपुई नदी की एक सहायक नदी दार्जो नाले पर प्रस्तावित है। परियोजना के पूर्ण होने पर अनुमानित लागत अप्रैल, 2023 के मूल्य स्तर पर आईडीसी एवं वित्तपोषण लागत सहित 13947.50 करोड़ रुपए है। यह मिजोरम राज्य में कंपनी की प्रथम परियोजना है।

दार्जो लुई पंप स्टोरेज परियोजना एक ऑन-स्ट्रीम क्लोज्ड लूप प्रकार की पंप स्टोरेज परियोजना है। इस परियोजना में 770 मीटर के अपर एवं लोअर जलाशय के उपलब्ध ग्रॉस हेड के उपयोग की परिकल्पना की गई है। हनहथियाल जिले के साउथ वनलाईफाई गांव के समीप कोलाडाइन तुईपुई नदी के हनहचांगलुई नाले की एक छोटी धारा पर अपर जलाशय प्रस्तावित है। वर्टेक गांव के समीप तुईपुई नदी के संगम के अपस्‍ट्रीम पर लगभग 5.5 कि.मी. में अपर दार्जो नाले में लोअर जलाशय प्रस्तावित है।

आशय पत्र के अनुसार, एसजेवीएन और मिजोरम सरकार के मध्‍य तीन माह के भीतर करार पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...