नेशनल न्यूज़ नेटवर्क: मनाली
मनाली पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र कर्मण्य पुरोहित (Karmanya Purohit) ने स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ठ छात्रवृत्ति योजना के तहत अपनी मेहनत और समर्पण से चयनित हुआ है। कर्मण्य ने 93.86% अंक प्राप्त कर इस प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति को अपने नाम किया, जो प्रदेश के 2000 मेधावी छात्रों को दी जाती है।
प्रधानाचार्या मनजीत कौर, स्कूल के शिक्षकों और प्रबंधन ने कर्मण्य को इस सफलता को उनकी कठोर मेहनत का परिणाम बताया। कर्मण्य की इस उपलब्धि से स्कूल के अन्य छात्र भी प्रेरित हो रहे हैं।