एजेंसियां— बारबाडोस
भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर T20 World Cup 2024 जीत लिया। बारबाडोस में हुए फाइनल मुकाबले में बुमराह की सधी हुई गेंदबाजी ने जीत के मुहाने पर खड़े साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी। 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 169 रन ही बना पाया और एक बार फिर चौकर साबित हुआ।
भारत ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता। क्लासेन और मिलर ने मैच लगभग भारत से छीन लिया था, पर बुमराह और हार्दिक ने जबरदस्त वापसी करते हुए इन दोनों को पैवेलियन भेजकर भारत की जीत की गाथा लिख दी। इसके अलावा 19.1 ओवर में सूर्या द्वारा लिए गए डेविड मिलर के कैच ने भी भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 साल बाद भारत ने एक बार फिर विश्वकप जीतकर इतिहास रच दिया। हालांकि टॉस जीतने के बाद भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान रोहित मात्र नौ रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद ऋषभ (0) और सूर्या ने मात्र (03) रन पर आउट होकर भारत की दिक्कतें बढ़ा दी थीं, पर विराट कोहली और अक्षर पटेल की 47 रन की पारी ने भारत की ढहती पारी को एकदम मजबूत कर दिया। विराट कोहली प्लेयर आफ द मैच और जसप्रीत बुमराह प्लेयर आफ द सीरीज चुने गए।
रोहित का क्लासेन बो महाराज 09
कोहली का रबाडा बो यानसेन 76
पंत का डीकॉक बो महाराज 00
सूर्या का क्लासेन बो रबाडा 03
अक्षर रनआउट डीकॉक 47
दुबे का मिलर बो नार्टजे 27
हार्दिक नाबाद 05
जडेजा का महाराज बो नार्टजे 02
अतिरिक्त 07
कुल 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 176 रन
गेंदबाजी: मार्को यानसेन 4-0-49-1, केशव महाराज 3-0-23-2, कगिसो रबाडा 4-0-36-1, एडन मार्करम 2-0-16-0, एनरिच नार्टजे 4-0-26-2, तबरेज शम्सी 3-0-26-0
साउथ अफ्रीका
रेजा हेंड्रिक्स बो बुमराह 04
डीकॉक का रोहित बो अर्शदीप 39
मार्करम का पंत बो अर्शदीप 04
ट्रिस्टन स्टब्स बो अक्षर पटेल 31
क्लासेन का पंत बो हार्दिक 52
मिलर का सूर्या बो हार्दिक 21
यानसेन बो जसप्रीत बुमराह 02
केशव महाराज नाबाद 02
रबाडा का सूर्या बो हार्दिक 04
एनरिच नार्टजे नाबाद 01
अतिरिक्त 09
कुल 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 169 रन
गेंदबाजी: अर्शदीप सिंह 4-0-20-2, जसप्रीत बुमराह 4-0-18-2, अक्षर पटेल 4-0-49-1, कुलदीप यादव 4-0-45-0, हार्दिक पांड्या 3-0-20-3, रविंद्र जडेजा 1-0-12-0
विराट और रोहित ने भी टी20 से लिया संन्यास
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली खिताबी जीत के बाद बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यह उनका आखिरी टी20 विश्व कप है और वे युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। कोहली और रोहित ने इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय टी20 को अलविदा कह दिया है, लेकिन वह आईपीएल में खेलते रहेंगे।
Posted By: NATIONAL NEWS NETWORK