समुद्र तट से 7697 फीट की ऊंचाई पर खुला टाटा स्टारबक्स का कॉफ़ी हाउस: कॉफी की चुस्कियों के साथ मनाली की वादियों को निहारेंगे सैलानी

3 महीने पहले

रमेश कंवर: मनाली (कुल्लू)

टाटा स्टारबक्स ने मनाली में अपने पहले स्टोर को लॉन्च किया है जो देश में ब्रैंड का सबसे ऊंचाई वाली लोकेशन पर खुलने वाला स्टोर है। समुद्र तट से 7697 फीट की ऊंचाई पर खुला यह स्टोर कॉफी का लुत्फ उठाने के लिए बेहद शानदार नज़ारे पेश करेगा। स्टोर मनाली के स्थानीय बाशिन्दों के अलावा टूरिस्टों को भी कॉफी के प्याले के संग सुस्ताने का मौका देगा।

आप चाहे ट्रेक से लौटे एडवेंचर प्रेमी हैं या मनाली के स्थानीय निवासी स्टारबक्स आपके लिए कॉफी का कभी न भूलने वाला अनुभव लेकर आया है। स्टोर में कॉपर से तैयार किए गए कॉफी के हैंडक्रॉफ्टेड फूलों की सजावट यहां पहुंचने वाले मेहमानों का मन मोह लेगी और उन्हें फ्लेवर के एक नए सफर पर चलने के लिए आमंत्रित करेगी। आकर्षक इंटीरियर के अलावा स्टोर में आउटडोर सीटिंग की भी व्यवस्था है जहां से आप हिमाचल प्रदेश के दिल फरेब लैंडस्केप का जी भरकर लुत्फ उठा सकते हैं। आइकॉनिक स्टारबक्स सायरन के आर्टवर्क से सजा यह स्टोर दरअसल कम्युनिटी के प्रति ब्रैंड के समर्पण का प्रतीक है। स्टारबक्स सायरन भी मनाली के शांत मगर बेहद खास जज़्बे को दर्शाता है और साथ ही स्टारबक्स की समावेशी और सस्टेनेबिलिटी के प्रति प्रतिबद्धता का भी सूचक है।

स्टारबक्स मनाली ने बीन से कप तक के सफर को प्रदर्शित कर हर घूंट के पीछे किसानों की मेहनत के साथ साथ कॉफी उगाने की सदियों पुरानी कला को भी सलाम किया है। स्टोर में ग्राहकों के लिए बेहतरीन ग्लोबल और लोकल फेवरेट्स को मेन्यू में शामिल किया गया है । यह पेशकश ग्राहकों को आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारते हुए लज्ज़तदार स्वाद का लुत्फ उठाने का मौका देगी।

नए स्टोर में कंपनी स्टारबक्स रिवॉर्ड्स और लॉयल्टी प्रोग्राम भी उपलब्ध कराएगी ताकि मनाली के कॉफी प्रेमियों को लगातार बढ़ती स्टारबक्स इंडिया कम्यूनिटी का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया जा सके।

स्टारबक्स का नया आउटलेट मनाली लेह राजमार्ग पर पलचान होटल एंड स्पा में खोला गया है। स्टोर सप्ताह के सभी सातों दिन सवेरे 7 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा।

Posted By: National News Network

 

खबरें और भी हैं...