नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक: पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे तीन करोड़ नए घर

6 महीने पहले
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नेशनल न्यूज़ नेटवर्क: नई दिल्ली

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक प्रधानमंत्री आवास में शुरू हो गई है। केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और एचडी कुमारस्वामी समेत सभी केद्रीय मंत्री मौजूद हैं।

पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे तीन करोड़ नए घर
पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ घरों के निर्माण को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत बने सभी घरों में एलपीजी और बिजली कनेक्शन होंगे। इन घरों का निर्माण ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में होगा। इससे पात्र परिवारों की संख्या में वृद्धि से उत्पन्न आवास की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।

बीते 10 वर्षों में बने थे 4.21 करोड़ घर
बता दें भारत सरकार वर्ष 2015-16 से शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, पिछले 10 वर्षों में कुल 4.21 करोड़ घरों का निर्माण किया गया हैं। इस योजना के तहत निर्मित सभी घरों को केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं की मदद से घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन आदि जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

Posted By: National News Network

खबरें और भी हैं...