Kullu Dussehra Festival: देश विदेश के कलाकार आएंगे, कला, शिल्प, व्यंजनों की हाट सजाएंगे

1 महीना पहले

रमेश कंवर: कुल्लू

The International Kullu Dussehra Festival: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में इस वर्ष इस उत्सव के लिए एक सहयोगी राज्य तथा सहयोगी राष्ट्र को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा जिसकी कला, शिल्प, व्यंजनों की मेले में विशेष उपस्थिति रहेगी। इसके अतिरिक्त इस उत्सव में देश के विभिन्न राज्यों तथा विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

मुख्य संसदीय सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष सुन्दर सिंह ठाकुर ने दशहरा उत्सव कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस वर्ष का कुल्लू का दशहरा 13 से 19 अक्टूबर से तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस वर्ष सात दिन के उत्सव के बाद 20 दिनों तक ट्रेड फेयर चलेगा।

गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वरूप में मनाया जाएगा। इस बार अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियों का थीम भी भारत के दशहरे पर आधारित ही होगा। इसके लिए उन्होंने पिछले सप्ताह अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अधिकारियों से भी बैठक की थी जिन्होंने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है।

मेले के दौरान यहां साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा जिसकी जिम्मेदारी नगर परिषद निभायेगी। उन्होंने कानून व्यवस्था,  पेयजल, साफ-सफाई, बिजली, आदि से संबंधित व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए।

 

Kullu Dussehra Festival: कला केंद्र के आलावा रथ मैदान में भी होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम  

सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कला केंद्र के अतिरिक्त एक मंच रथ मैदान में भी लगाया जाएगा जहां पर दिन में 2 बजे से 5 पांच बजे तक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

 

Kullu Dussehra Festival: ग्रामीण खेल कूद का होगा आयोजन

उत्सव में ग्रामीण खेल कूद के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी इसके आयोजन की जिम्मेवारी ज़िला परिषद तथा खेल विभाग पर रहेगी। इसके लिए रथ मैदान में दो फ्लड लाईट लगाईं जायेंगी ताकि रात्रि के समय भी खेलों का आयोजन कर के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए तैयार  किया जा सके।

 

Kullu Dussehra Festival: सभी कारदारों के साथ होगी बैठक

उन्होंने कहा कि देव संस्कृति को समर्पित इस उत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी कारदारों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जाएगा तथा प्रशासन द्वारा आमंत्रित देवताओं के लिए बेहतर व्यवस्था की जायेगी। उत्सव में आने वाले देवी देवताओं तथा देवलुओं के लिए भी बेहतर व्यवस्था की जायेगी।

Kullu Dussehra Festival: मोहल्ले के दूसरे दिन एक भव्य सांस्कृतिक परेड

उन्होंने कहा कि मोहल्ले के दूसरे दिन एक भव्य सांस्कृतिक परेड का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक दलों के अलावा प्रदेश तथा जिले के प्रमुख सांस्कृतिक दल भाग लेंगे तथा समापन अवसर के दिन कुल्लू कार्निवल का आयोजन किया जाएगा।

 

Kullu Dussehra Festival: बैठक में ये भी रहे मौजूद

बैठक में उपायुक्त तोरुल एस रवीश,  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, पुलिस अधीक्षक गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन, देवता रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह, गैर अधिकारी सदस्य, सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी, एसडीएम विकास शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...