Unnao Accident: एक्सप्रेस वे पर स्लीपर बस की टैंकर से भिड़ंत, 18 की मौत, 20 घायल

5 महीने पहले
Unnao Accident

नेशनल न्यूज़ नेटवर्क: कानपुर

Unnao Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आज सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बस और टैंकर की भिड़ंत हो गई। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस की बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र गढ़ा गांव के सामने हवाई पट्टी पर एक टैंकर में भिड़ंत गई। इस भिड़ंत में बस और टैंकर दोनों के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों में दो महिलाओं और एक बच्चा भी शामिल है। सूचना मिलते है पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य में जुटी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर टैंकर से टकराई, जिससे यह हादसा हुआ है। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है।

खबरें और भी हैं...