Vikramaditya in Rajban: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) बुधवार को द्रंग विधानसभा के राजबन (तेरंग) में आपदा प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे। उनके साथ पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी साथ थे।
इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों की व्यथा सुनी। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में प्रभावित सभी परिवारों को हरसंभव मदद की जाएगी। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण यहां की जगह घर बनाने के लिए असुरक्षित हो गई है। प्रभावित चार परिवारों को अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर बसाने के लिए मुख्यमंत्री से वह बात करेंगे ताकि आने वाले समय में उन्हें सुरक्षित जगह उपलब्ध करवाइ जा सके।
Vikramaditya in Rajban: थल्टुखोड–पंजौड सड़क को 10 करोड़
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि थल्टुखोड से पंजौड सड़क को 10 करोड़ की लागत से स्तरोन्नत किया जाएगा। इसकी डीपीआर नाबार्ड को भेज दी गई है और बहुत जल्दी सड़क को स्तरोन्न्न करने की स्वीकृति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भूभू जोत सुरंग का निर्माण प्राथमिकता से करवाया जाएगा। यह सुरंग इस इलाके के लिए वरदान साबित होगी।
Vikramaditya in Rajban: जिला प्रशासन को कहा थेंक्यू
विक्रमादित्य सिंह ने इस अवसर आपदा में राहत कार्यों के लिए जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आपदा में प्रभावितों को राहत पहुंचाने में अधिकारियों ने बेहतरीन कार्य किया है।
Vikramaditya in Rajban: लोगों की समस्याओं को भी सुना
लोक निर्माण मंत्री ने थल्टुखोड में लोगों की समस्याओं को भी सुना। इस दौरान उनके साथ एसडीएम पधर हिमानी शर्मा, तहसीलदार डॉ भावना वर्मा, लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थें।
31 जुलाई को हुआ था हादसा
राजबन में 31 जुलाई को बादल फटने से आई बाढ़ में बह जाने से 9 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एक व्यक्ति अभी तक लापता है।