रमेश कंवर: शिमला
हिमाचल न्यूज़ | हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मन्त्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने रामपुर बुशहर बॉक्सिंग में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर ने बॉक्सिंग में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोक निर्माण एवं शहरी विकास मन्त्री विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस अवसर पर लोक निर्माण मन्त्री Vikramaditya Singh ने कहा कि भविष्य में यह पदक विजेता खेलों में इस क्षेत्र का ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश का नाम भी गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेलों को आगे बढ़ाना बहुत जरूरी है, जिससे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी हो।
Vikramaditya Singh ने कहा कि लड़कियों को किसी भी खेल में खुद को लड़कों से कम नहीं आंकना चाहिए और हर खेल में बढ़चढ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
Vikramaditya Singh ने कहा कि यह क्षेत्र उनका घर है और इस क्षेत्र के विकास के लिए सरकार द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने मुख्य अतिथि Vikramaditya Singh का स्वागत किया और रामपुर को खेलों इंडिया सेन्टर देने के लिए सभी की ओर से धन्यवाद किया।
Vikramaditya Singh ने इन्हें किया सम्मानित
कैबिनेट मंत्री ने बॉक्सिंग में पदक विजेता मोनिका नेगी, सुनीता, श्रीतिमा ठाकुर, रितिक मंजर, मुस्कान, वाणी, आशका, सबुरी, स्तुति, शिवम नेगी, निशांत, नकुल, वंदना, रितिका, चिराग, चेष्टा, अंकित, सृष्टि नेगी और श्रुति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Vikramaditya Singh ने युवाओं से नशे से दूर रहने का किया आह्वान
उन्होंने सभी युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वाहन किया और अपने आस-पास के लोंगो को भी नशे से दूर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं में तनाव के कारण मानसिक रोग बढ़ता जा रहा है और युवा नशे की और आकर्षित हो रहे है। हमें युवाओ को नशे से दूर रखना है और उनका ध्यान खेलों में लगा कर उन्हें समाज की बुरी आदतों से दूर रखना है।
ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर आनी के पूर्व विधायक किशोरी लाल, उप-मण्डलाधिकारी नागरिक रामपुर निशांत तोमर, एसडीपीओ नरेश शर्मा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग रजनीश बहल, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग रसवीर सिंह नेगी, प्रधानाचार्य पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर आर.सी. गुप्ता व बुशहर र्स्पोटस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।