वायनाड में भारी बारिश से भयंकर तबाही, अब तक 93 की मौत, 128 घायल

1 महीना पहले
Wayanad

केरल के वायनाड (Wayanad)  वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है। यहां भयंकर बारिश से भारी भूस्खलन हुआ है। इस हादसे में अब तक 93 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 128 लोग घायल हुए हैं। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।

भूस्खलन में मारे गए लोगों के शव नीलांबुर तालुक अस्पताल लाए गए। कुल 93 शव बरामद किए गए हैं।

यहां बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला हुआ है। अभी सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं। बारिश के कारण कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को अल सुबह वायनाड में भारी बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते भूस्खलन होने लगा। सूचना मिलते ही बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेश शुरू हुआ और तमिलनाडु से भी 2 हेलिकाप्टर की मदद लेनी पड़ी।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन लगातार हालात पर नजर बनाए रखे हुए हैं और उन्होंने प्राकृतिक आपदा को लेकर प्रधानमंत्री से भी बात की है। इसी बीच केरल के पांच जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

केरल के मंत्री एम.बी. राजेश ने कहा, ‘अब तक 250 लोगों को बचाया गया है और उन्हें अस्थायी आश्रय शिविरों में भेजा गया है। हम फंसे हुए लोगों को हवाई मार्ग से निकाल रहे हैं। बचाव अभियान के लिए सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।’

 

केरल में दो दिनों के लिए शोक की घोषणा

वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद हुई भीषण तबाही और बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने राज्य में दो दिनों के लिए शोक की घोषणा की है।

खबरें और भी हैं...