नेशनल न्यूज़ नेटवर्क
पहली फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में झरने के नीचे वाले अपने हॉट सीन से मंदाकिनी ने फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। लेकिन ‘राम तेरी गंगा मैली’ से भी पहले मंदाकिनी को कुमार गौरव के साथ एक फिल्म में साइन किया गया था। कुमार गौरव की पहली फिल्म ‘लव स्टोरी’ एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी और उन्हें स्टार का दर्जा मिल चुका था।
पहली फिल्म की सफलता के बाद कुमार गौरव का घमंड सातवें आसमान पर था। उन्होंने मंदाकिनी संग ये कहते हुए काम करने से इन्कार कर दिया था कि अब वो किसी नई एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करेंगे। इसका नतीजा ये हुआ कि मंदाकिनी के हाथों से वो फिल्म निकल गई। बाद में वक्त ने ऐसी चाल चली कि मंदाकिनी बड़ी स्टार बन गई और कुमार गौरव फ्लॉप होते चले गए।
एक दिन कुमार गौरव ने एक डायरेक्टर से किसी फिल्म में अपने अपोज़िट मंदाकिनी को लेने की बात कही। वो डायरेक्टर जब मंदाकिनी के पास उस फिल्म का ऑफर लेकर गया तो मंदाकिनी ने कुमार गौरव का नाम सुनते ही वो फिल्म ठुकरा दी।
Posted By: National News Network