कुल्लू | जिला परिषद कुल्लू (Zila Parishad Kullu) की त्रैमासिक बैठक का आयोजन जिला परिषद हाल कुल्लू में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने की। बैठक में जिला परिषद सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों तथा समस्याओं पर अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई।
Zila Parishad Kullu: भुंतर-मणिकर्ण रोड़ को डबल लेन करने के की डीपीआर केंद्र को भेजी
एक प्रश्न का जबाब देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीसी नेगी ने बताया कि भुंतर–मणिकर्ण रोड़ को डबल लेन करने के सम्बन्धी 78.15 करोड़ रुपये की डीपीआर स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार को भेजी गई है, जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद कार्य आरम्भ हो जाएगा।
Zila Parishad Kullu: वन विश्राम गृह जरी असुरक्षित घोषित
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में जानकारी दी गई की वन विश्राम गृह जरी की जर्जर हालत है तथा इस संबंध में उसे असुरक्षित घोषित कर उसकी जगह नया भवन निर्माण करने के संबंध में संपूर्ण कार्यवाही अमल में लाई गई है। आगामी सभी औपचारिकताएं पूरी होने के पश्चात इस कार्य को आरंभ किया जाएगा।
Zila Parishad Kullu: विभा सिंह ने पूछा, कब दुरुस्त होगी सैंज-देहुरी व मन्याशी सड़क
सदस्य विभा सिंह द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में जानकारी दी गई कि सैंज से देहुरी तथा मन्याशी सड़क को दुरुस्त करने के लिए क्या कदम उठाये जायेंगे।
Zila Parishad Kullu: बैठक में इन सदस्यों ने बड़े मुद्दे
बैठक में उपाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर, सदस्य पूर्ण चंद्र ठाकुर, जीवन ठाकुर, गुलाब सिंह, रुक्मिणी देवी, द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दे पर विभागीय अधिकारियों से जानकारी हासिल की गई। बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला पंचायत अधिकारी ने किया। बैठक में जिला परिषद सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।