जिला परिषद उपचुनाव: सिस्सू से निर्मला देवी और बगेहड़ा से प्रवीण कुमार जीते

2 सप्ताह पहले
Zilla Parishad by-Election 2024

Zilla Parishad by-Election 2024: सिस्सू बार्ड जिला परिषद उपचुनाव: निर्मला देवी 354 मतों से विजय घोषित

Zilla Parishad by-Election 2024: जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में लाहौल खंड सिस्सू वार्ड के जिला परिषद सदस्य का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें जिला परिषद सदस्य की उम्मीदवार निर्मला देवी को 794 मत और दूसरी उम्मीदवार सरिता को 440 मत पड़े। निर्मला देवी को 354  मतों से विजय घोषित किया गया।

रिटर्निंग अधिकारी (जिला परिषद) एवं एसडीम केलांग रजनीश शर्मा ने बताया कि विधि मान्य मतों की कुल संख्या 1234 रही और अस्वीकृत मतों की कुल संख्या 5 रही। नोटा के लिए डाले गए मतों की कुल संख्या 8 है। इसी प्रकार डाले गए मतों की कुल संख्या 1247 रही और निविदत मत शून्य रहे।

उन्होंने बताया कि मतों की गणना का कार्य सुबह 9 बजे शुरू हुई किया गया था और 12 बजे परिणाम घोषित कर दिया गया।

 

Zilla Parishad by-Election 2024: बगेहड़ा जिला परिषद: प्रवीण कुमार विजय घोषित

जिला परिषद वार्ड नंबर-1 बगेहड़ा के लिए उपचुनाव में प्रवीण कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया है। सुजानपुर में हुई मतगणना में प्रवीण कुमार को 1964 वोट मिले। जबकि, प्यार चंद को 1923 मत प्राप्त हुए। इनके अलावा सुभाष चंद पुत्र पंजकू राम को 1127, प्रकाश चंद को 585, कुलदीप सिंह को 526, संजय वर्मा को 427, सुभाष चंद पुत्र विद्याधर को 305 और सचिन राणा को 218 मत मिले। 30 मतदाताओं ने किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान नहीं किया और नोटा दबाया। 60 वोट अविधिमान्य घोषित किए गए।

खबरें और भी हैं...