स्पीति: पुल से गुजर रहा था डंपर, अचानक हुआ धड़ाम

Spiti Bridge Crashed

रमेश कंवर: मनाली

Spiti Bridge Crashed: लाहुल स्पीति के लोसर को काजा से जोड़ने वाला एनएच 305 पर बना चिचोंग पुल टूट गया है। हादसे का कारण पुल पर अधिक लोड होना बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार हादसे के समय पुल पर एक डंपर गुजर रहा था, जैसे ही डंपर पुल के मध्य में पहुंचा उसी समय पुल गिर गया। हादसे में डंपर चालक सुरक्षित है।

Spiti Bridge Crashed: पुल गिरने के बाद यातायात को फिलहाल कियामो पुल से भेजा जा रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है वह वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।

Spiti Bridge Crashed

वहीं, हादसे को लेकर लाहुल स्पीती की विधायक अनुराधा राणा (Anuradha Rana) ने बताया की उनकी बीआरओ के अधिकारी से बात हो चुकी है और मौके पर 2 OIC रवाना हो चुके हैं।

Spiti Bridge Crashed: फिलहाल के लिए ट्रैफिक को कियामो पुल के द्वारा डायवर्ट किया गया है और बीआरओ जल्द ही कल्वर्ट बनाने का कार्य आरंभ करेगी ताकि स्थानीय लोगों को समस्या न रहे।

खबरें और भी हैं...