सामाजिक संस्था नृत्यांजली को मिला नेशनल अवार्ड: बॉलीवुड अभिनेता रोहिताश्व गौड़ की संस्था ने हिमांशु कुमरा को इंडियन हीरो अवार्ड देकर किया सम्मानित   

3 महीने पहले

नेशनल न्यूज़ नेटवर्क: शिमला

आल इंडिया आर्टीस एसोसिएशन (AIAA) ने शिमला की सामाजिक संस्था नृत्यांजलि के अध्यक्ष हिमांशु कुमरा को समाज में बेहतरीन कार्य व समाज सेवा करने के लिये आल इंडिया आर्टीस एसोसिएशन के चेयरमैन व बॉलीवुड अभिनेता रोहिताश्व गौड़ व उनकी धर्म पत्नी रेखा गौड़ व DIG साइबर क्राइम हिमाचल मोहित चावला ने हिमांशु कुमरा को इंडियन हीरो अवार्ड देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर हिमांशु कुमरा ने कहा की यह अवार्ड और यह दिन उनके लिये एक यादगार दिन रहेगा। उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिये उनके पिता जातिंदर कुमरा व उनकी माँ उमा कुमरा व उनके गुरु संजय सूद जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Posted By: National News Network

खबरें और भी हैं...